Aaj Ka Mausam: दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में धीरे-धीरे मौसम बदलना शुरू हो गया है. दिवाली से पहले हल्की ठंडी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग की ओर से कहा जा रहा है इस महीने के अंत तक देश में पूरी तरह से मौसम बदल जाएगा. हालांकि रात की तुनला में अभी दिन में ठंड का एहसास कम होता है.
शॉल और स्वेटर निकालने का आ गया समय
आलम ये है कि अभी तक जो लोग एसी चलाकर काम चला रहे थे. वो अब पंखा चलाकर ही काम चला ले रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 16 अक्टूबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. जिसके कारण प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की चेतावनी नहीं है. हालांकि इस बीच तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
आंध्र प्रदेश में बारिश
आईएमडी ने आज आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है. वहीं अब मौसम विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे दिल्ली में तापमान और कम होगा.
दिल्ली में प्रदूषण का कहर
दिल्ली में अब प्रदूषण भी सता रहा है. दशहरा के बाद से ही दिल्ली के ये हालात बने हुए हैं. प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में ग्रैप-1 भी लागू कर दिया गया है. अब राजस्थान की बात करें तो यहां पर कई इलाकों में बीते चौबीस घंटे के दौरान कई जगह हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई. जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. मौसम विभाग ने कहा है कि आज राजस्थान के कई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: दीवाली से पहले मौसम ने ली करवट, दिल्ली और यूपी में गिरेगा पारा, जानिए आज के मौमस का हाल