Weather Update: नवंबर का आधा महीना बीतने को है. इस समय पहाड़ी इलाकों में सफेद चादर बिछी हुई है. जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकें गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में जल्द ही मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस महीने की 15 तारीख से मैदानी इलाकों में मौसम परिवर्तन देखने को मिलेगा.
मैदानी इलाकों में कब पड़ेगी ठंडी
पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है. दूसरी तरफ चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और गोवा बारिश भी हो रही है. इस वजह से यूपी और बिहार के कई इलाकों में घने कोहरे की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें - Bitcoin News: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बिटकॉइन ने लगाई ऊंची छलांग, बनाया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
दिल्ली एनसीआर का मौसम
फिलहाल यूपी में आज मौसम साफ रहने वाली है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में यहां का मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती समेत तराई बेल्ट में कोहरा छाने की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को आसमान साफ रहेगा, वही सुबह के समय कुछ स्थानों पर धुंध/ हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत UP-बिहार में शुरू होने वाली है कड़ाके की ठंड, जानिए देशभर के मौसम का हाल