Weather Update: करीब आधा नवंबर का महीना बीत चुका है. आज 12 तारीख हो गई है और अभी कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है. दूसरी तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू है, लेकिन मैदानी इलाकों में तो अभी गुलाबी ठंड ने दस्तक भी नहीं है, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि 15 नवंबर के बाद पहाड़ी इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलेगा. दूसरी तरफ दिल्ली में वायु प्रदूषण लोगों का जीना मुश्किल कर रहा है. दिल्ली का ओवरऑल AQI 352 है जो बेहद खराब की श्रेणी में बना हुआ है.
यूपी-बिहार के मौसम का हाल
मौसम के हिसाब से दिल्ली एनसीआर में अभी 15 नवंबर तक मौसम स्थिर रहेगा. हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट शुरू हो गई है, जिससे उम्मीद है कि 16-17 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में भी सर्दी का असर देखने को मिल सकता है. उत्तर प्रदेश-बिहार के कुछ शहरों में हल्की-हल्की ठंडी पड़ना शुरू हो गई है, रातें भी सर्द होने लगी है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली हवा में सांस लेना मुश्किल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेली बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 352 दर्ज किया गया. सुबह 7 बजे सफदरजंग वेधशाला में सबसे कम विजिबिलिटी 700 मीटर दर्ज की गई. सोमवार को दिल्ली के तीन इलाकों में रोहिणी, वजीरपुर और जहांगीरपुरी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 अंक के पार रहा है. एसी स्थिति में सावधानी बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में पार्किंग के लिए क्या देना पड़ेगा दोगुना चार्ज! 14 नवंबर को होगा फैसला
AQI update of delhi
दिल्ली का ओवरऑल AQI 352 है, वहीं आनंद विहार 403, अशोक विहार 392, बवाना 392, बुराड़ी 374, पूसा 362, द्वारका 355, जहांगीरपुरी 419, शादीपुर 362, विवेक बिहार 385, वजीरपुर 421, चांदनी चौक 337 और लोधी रोड में 234 तक एक्यूआई पहुंच चुका है. इनमें सबसे ज्यादा आनंद बिहार में 403 एक्यूआई दर्ज किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: आग गई डेट, दिल्ली-NCRऔर यूपी में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 352 के करीब पहुंचा AQI