Citizenship Document: पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने कई बड़े और ऐतिहासिक कदम उठाएं थे. सरकार ने भारत में अवैध तरीके से रह रहे पाकिस्तानियों को जल्द से जल्द देश छोड़ने को कहा है. इसको लेकर सभी राज्यों को भी निर्देशित किया गया था कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करे. इसी बीच ऐसा देखा गया है कि अवैध तरीके से रह रहे लोग आधार, पैन और राशन कार्ड दिखाकर खुद को भारतीय नागरिक मान रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने एक नया फैसला लिया हैं.
पाकिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई
इस फैसले के अनुसार अब से दिल्ली में किसी भी व्यक्ति के भारतीय नागरिक होने का सबूत देने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या राशन कार्ड मान्य नहीं होंगे. दिल्ली पुलिस की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि अगर अब किसी विदेशी नागरिक को ये प्रमाण करना है कि वह भारतीय नागरिक हैं तो उसे या तो वोटरआईडी कार्ड या फिर पासपोर्ट दिखाना पडे़गा. इन दो डॉक्यूमेंट से ही आपकी नागरकिता का प्रमाणित हो सकेगी. पाकिस्तान से आए नागरिकों पर भी दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली में रह रहे लगभग 3,500 पाकिस्तानी नागरिकों में से करीब 520 मुस्लिम है. इनमें करीब 400 लोगों के आस-पास लोग अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान लौट चुके हैं.
ये भी पढ़ें-भारत में अवैध तरीके से रह रही थी पाकिस्तानी महिला, फेक डाक्यूमेंट्स से मिली सरकारी नौकरी, अब फरार
आखिरी विदेशी तक जारी रहेगा अभियान
पिछले साल अक्टूबर से चल रहे वेरिफिकेशन मुहिम के दौरान यह देखा गया कि बड़ी संख्या में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक, खासकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या, आधार, पैन और राशन कार्ड के सहारे खुद को भारतीय नागरिक बता रहे थे. बतादें कि दिल्ली पुलिस की ओर से सभी जिलों के डीसीपी को निर्देशित किया है कि संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी बढ़ाएं. अधिकारी ने बताया कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि अंतिम व्यक्ति को भी उसके देश वापस नहीं भेज दिया जाता.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Citizenship Document
पैन, राशन और आधार कार्ड अब नहीं बचा पाएंगे! नागरिकता बताने के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत? हर संदिग्ध की होगी तलाशी