उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शनिवार को एक महिला का शव लाल सूटकेस में भरा हुआ मिला. पुलिस ने बताया कि हाईवे की सर्विस रोड पर यात्रियों ने सूटकेस देखा. जब सूटकेस खोला गया तो पुलिस को एक महिला का शव मिला. शव पर चोट के कई निशान थे.
पुलिस ने की घेराबंदी
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. प्रारंभिक रिपोर्ट मिलने पर पुलिस की एक टीम फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जांचकर्ताओं ने अपना काम शुरू करते हुए सूटकेस के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी है. महिला के शव को बाहर निकाला गया और अधिकारियों ने सूटकेस की गहन जांच की, जिसमें कुछ कपड़े भी मिले.
यह भी पढ़ें - Jhansi Medical College: झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 बच्चों की मौत, 45 को बचाया गया
चोट के निशान दे रहे गवाही
ASP विनीत भटनागर के अनुसार, महिला के घाव इस बात का संकेत दे रहे हैं कि उसकी मौत घटना के एक दिन पहले ही हुई होगी. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और महिला की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मिला लाल सूटकेस, खोला तो निकले महिला की लाश के टुकड़े