Moradabad Mob Lynching : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग की ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एक शख्स की पीट-पीट कर जान ले ली गई. यह घटना मंडी समिति इलाके में हुई, जहां एक मुस्लिम युवक को गोकशी के शक में पीटा गया और सोमवार देर रात उसकी अस्पताल में मौत हो गई. इस मौत के बाद के इलाके में तनाव के चलते पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पुलिस ने शख्स का शव उसके परिवार को सौंप दिया है.
भारी पुलिस बल तैनात
मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम शाहेदीन बताया जा रहा है जो असालतपुरा का था. शव को रात में ही पोस्टमार्टम करवाया गया और मंगलवार की सुबह परिवारवालों ने ईदगाह के पास के कब्रिस्तान में मृतक के शव को दफन कर दिया गया. इस घटना के बाद कई मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस मामले पर मुरादाबाद मंडल के आयुक्त, औंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी भी परेशानी को रोकने के लिए आवश्यक पुलिस तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें - Haryana Mob Lynching: हरियाणा में मॉब लिंचिंग, गोमांस खाने के शक में पीट-पीटकर मारा बंगाली मजदूर, 5 गोरक्षक गिरफ्तार
गोकशी करते रंगे हाथों पकड़ा गया था युवक
घटना पर अतिरिक्त जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने असालतपुरा इलाके के शाहेदीन को सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे मंडी समिति परिसर में गोकशी करते रंगे हाथों पकड़ा था. युवक पर आरोप था कि वह अपने तीन साथियों के साथ गोकशी करने पहुंचा था. बाकी आरोपी भाग गए और शाहेदीन पकड़ा गया. लोगों ने
लात घूसों से जमकर पीटा. पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मुरादाबाद जिला अस्पताल में सोमवार की रात उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया. परिवार ने शव को दफन दिया है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments