Banke Bihari Temple theft: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बैंक कर्मी जिसे मंदिर का पैसा गिनने के लिए बुलाया गया था उसी की पैसा देखकर नीयत डोल गई और पैसे चुरा लिए. बैंककर्मी के पास से 9 लाख 50 हजार रुपये की बरामदगी की गई है. बैंककर्मी की ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बैंककर्मी पर कार्रवाई?
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बैंककर्मी की इस हरकत पर मंदिर प्रबंधक ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. गिरफ्तार किए गए बैंककर्मी की पहचान अभिनव सक्सेना के तौर पर हुई है. प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में नियमानुसार हर महीने कोर्ट द्वारा नियुक्त अधिकारी की निगरानी में बैंक के कर्मचारियों द्वारा गुल्लक खोला जाता है. मंदिर की 16 भेंट गुल्लक खुलने का यह क्रम पिछले तीन दिन से जारी था. शनिवार की शाम करीब चार बजे से कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मियों को शक हुआ कि एक बैंककर्मी अपने कपड़ों में कुछ छिपा रहा है.
इस बारे में मंदिर प्रबंधन को बताया गया तो सीसीटीवी कैमरे चेक किये गए. बैंक कर्मी अभिनव की तलाशी ली गई. बैंककर्मी के पास से एक लाख अट्ठाईस हजार रुपये बरामद हुए. नोटों की बरामदगी के बाद पुलिस ने बैंक कर्मी अनुभव सक्सेना से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अन्य दिनों में भी चोरी करने को स्वीकार कर लिया. पुलिस ने बैंक कर्मी के घर से भी 8 लाख रुपये बरामद किए.
यह भी पढ़ें - Holi 2025 Celebration: मथुरा वृंदावन के इन 5 मंदिरों में जमकर मनाया जाता है रंगोत्सव, भक्त कभी नहीं भूलते यहां की होली
किस बैंक का कर्मचारी है आरोपी
मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा के अनुसार, आरोपी बैंक कर्मी अभिनव सक्सेना रामपुर का रहने वाला है और केनरा बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है. आरोपी बैंक कर्मी के पास से 200-500 की गड्डियां भी प्राप्त हुई हैं. आरोपी अभिनव सक्सेना की पत्नी सीए है और वह मथुरा के अशोक सिटी में किराए पर रहता है. आरोपी बैंक कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बांके बिहारी मंदिर में पैसा गिनने आया बैंक कर्मी, चुराए 9 लाख रुपये, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ने खोले चौंकाने वाले राज