राजस्थान के दौसा जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. नांगल राजा वतन क्षेत्र के कालीखाड़ गांव में एक 5 साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है. बच्चे को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. रेस्क्यू किया जा रहा है. बोरवेल के अंदर बच्चे के लिए ऑक्सीजन सप्लाई भेजी गई है. आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी काम पर लगी हैं.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. दौसा विधायक दिन दयाल बैरवा भी पहुंच गए हैं. पुलिस ने बताया कि 5 साल का आर्यन घर के बाहर खेल रहा था. खेलते-खेलते वह घर के नजदीक खुदे बोरवेल में गिर गया. बच्चे के बोरवेल में गिरते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई. गांव के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा
सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी NDRF और SDRF टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. जिस बोरवेल में मासूम गिरा है, वो 150 गहरा बताया जा रहा है. बच्चे को निकालने के लिए बोरवेल के पास सुरंग खोदी जा रही है. इस काम में 6 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है.
अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं. बोरवेल में बच्चे की मॉनिटरिंग के लिए CCTV कैमरा लगाया गया है. साथ ही बच्चे को खाने-पीने का सामान भी भेजा जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dausa Child Fell in Borewell
राजस्थान: 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसा 5 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी SDRF-NDRF टीमें