मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां कुएं में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई. यह लोग गणगौर विसर्जन की तैयारी करने के लिए कुएं में नीचे उतरे थे. बताया जा रहा है कि कुएं में मीथेन गैस के रिसाव के कारण हादसा हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 शवों को बरामद कर लिया है, जबकि एक तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक, कोंडावत गांव में स्थित यह कुआं 150 साला पुराना था. इसमें हर साल गणगौर माता के जवारों का विसर्जन किया जाता है. गुरुवार को ग्रामीण लोग कुएं की सफाई के लिए उतरे थे. लेकिन कुएं में जमा मीथेन गैस की वजह से लोगों को दम घुट गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
मृतकों की पहचान पूर्व सरपंच मोहन पिता मंसाराम (55), अनिल (30), शरण (30), गजानंद (25), अर्जुन (35) बलिराम (36), राकेश (22) और अजय (25) के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पता चलेगी की लोगों की मौत किस वजह से हुई.
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं. एक शख्स का अभी शव बरामद नहीं हुआ है. उसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक दल रस्सी और जाली लेकर कुएं में उतरा है. मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर देने का ऐलान किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, कुएं में गणगौर विसर्जन की तैयारी कर रहे 8 लोगों की मौत