78th Independence Day, 15th August Celebration Live Updates: आज देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है. पीएम मोदी की तरफ से आज 15 अगस्त के उपलक्ष्य में लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया जाएगा. इस दौरान वो राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे. उसके बाद पारंपरिक रूप से देश को संबोधित करेंगे. इस संबोधन का थीम 'विकसित भारत @ 2047' है. इसका लक्ष्य 2047 में आजादी के सौ साल पूरे होने तक भारत को विकसित देश के तौर पर स्थापित करने के प्रायासों की दिशा में आगे बढ़ना है.
सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था
पीएम नरेंद्र मोदी 15 अगस्त के खास मौके पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. देश के विकास को लेकर अपना विजन जनता के बीच रखेंगे. इस बीच लाल किले के आस-पास सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस की तरफ से लालकिले के चारों दिशाओं में पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है. साथ ही बम निरोधक दस्ते भी मौजूद हैं. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में लागातर जांच चल रही है.
#WATCH | Preparations are on at the historic Red Fort in the national capital, Delhi for India's 78th Independence Day celebration.
— ANI (@ANI) August 15, 2024
Prime Minister Narendra Modi is set to deliver his 11th Independence Day address in a row. pic.twitter.com/KeOiaDEMNB
लाल किले पर मंत्रियों का आगमन
पीएम मोदी आज सुबह लाल किले की प्राचीर से अपना 11वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन देने वाले हैं. इस समारोह में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार के मंत्रीगण भी वहां पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे चुके हैं. पीएम मोदी के संबोधन के दौरान मंत्रीगण वहां उपस्थित रहेंगे.
#WATCH | Delhi: Union Minister Mansukh Mandaviya arrives at the Red Fort for India's 78th #IndependenceDay celebrations.
— ANI (@ANI) August 15, 2024
Prime Minister Narendra Modi is set to deliver his 11th Independence Day address, from the ramparts of the Red Fort this morning. pic.twitter.com/QRAqvO2BFt
इस बीच स्वतंत्रता दिवस के समारोह में हिस्सा लेने भारतीय ओलंपिक दल लाल किले के लिए रवाना हो चुका है.
PM Modi ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देश की जनता स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि 'सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद!.'
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2024
Independence Day greetings to my fellow Indians. Jai Hind! 🇮🇳
राजघाट पहुंचे पीएम मोदी
लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने और देश को संबोधित करने से पूर्व पीएम मोदी राजघाट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को नमन किया. उसके बाद पीएम लाल किले के लिए निकल गए.
लाल किला परिसर में PM मोदी का आगमन
लाल किला परिसर में PM मोदी का आगमन हो चुका है. इस दौरान उन्होंने गॉर्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. अब कुछ देर में वो लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. साथ ही देश की जनता को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा
पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया है. साथ ही वो देश को11वीं बार संबोधित कर रहे हैं.
PM Modi hoists the national flag at Red Fort on 78th Independence Day
— ANI (@ANI) August 15, 2024
(Photo source: PM Narendra Modi/YouTube) pic.twitter.com/xPmKcWUIIL
'ये देश का स्वर्णिम कालखंड है'
देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब कहा जाता है कि 'भारत के 18 हजार गांवों में एक तय समय में बिजली पहुंचाएंगे तो उसे पहुंचा दी जाती दै. इससे लोगों का भरोसा मजबूत हो जाता है. ये देश का स्वर्णिम कालखंड है, हमें ये अवसर जाने नहीं देना है.'
- Log in to post comments
Independence Day 2024: 'यह भारत का स्वर्णिम कालखंड, यह अवसर जाने नहीं देना है', लाल किले की प्राचीर से बोले PM मोदी