डीएनए हिंदी: एशियाई खेलों में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके ओलंपियन हरि चंद का निधन हो गया है. वह 69 साल के थे. हरि चंद ने 1978 के एशियाई खेलों में दो मेडल जीते थे. उन्होंने अपने करियर के दौरान 1976 और 1980 में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. 1976 में 10 हजार मीटर की दौड़ और 1980 में उन्होंने मैराथन में हिस्सा लिया था.
पंजाब के होशियारपुर के घोरेवा गांव के रहने वाले हरि चंद भारत के महान धावकों में से एक हैं. 1976 में मॉन्ट्रियल में हुई समर ओलंपिक में उन्होंने दस हजार मीटर की दौड़ 28:48:72 में पूरी की थी. वह रेस में आठवें नंबर पर आए थे. किसी भारतीय एथलीट के लिए एक नेशनल रिकॉर्ड था. हरि चंद का रिकॉर्ड 32 साल बाद सुरेंद्र सिंह ने तोड़ा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट हरि चंद का निधन, शोक में डूबा देश