मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक 62 साल की महिला बंदूक लेकर थाने पहुंच गईं. 12 बोर की बंदूक लिए इस महिला को देखकर हर कोई हैरान रह गया. बाद में पता चला कि लोकसभा चुनाव के चलते वह अपनी इस बंदूक को जमा कराने के लिए थाने आई थीं. लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि चुनाव भर के लिए वे अपने हथियार जमा करवा दें. यह प्रक्रिया सभी चुनावों में अपनाई जाती है ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की अराजक स्थिति न उत्पन्न हो और लोग इन हथियारों का इस्तेमाल चुनाव में न कर पाएं.
यह मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर का है. 62 साल की भगवती बाई थाने में बंदूक जमा कराने पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि उनके पिता झालाजी चौकीदार ने बंदूक खरीदी थी और लाइसेंस भी लिया था. उनके निधन के बाद भगवती बाई ने यह बंदूक अपने नाम करवा ली थी. चुनावी आचार संहिता लागू होते ही वह खुद इसे जमा करवाने थाने पहुंच गईं.
यह भी पढ़ें- मेघा ग्रुप ने महाराष्ट्र में प्रोजेक्ट मिलने से ठीक पहले खरीदे 140 करोड़ के EB
जमा कराए जा रहे हैं हथियार
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होने के बाद लोग भगवती बाई की जागरूकता की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, चुनाव के समय आचार संहिता लागू होने के बाद उन सभी लोगों को अपने हथियार जमा कराने होते हैं जिन्हें किसी भी कारण से शस्त्र लाइसेंस मिला हुआ है. ऐसे में पहले चरण का नामांकन शुरू होने के साथ ही देशभर के थानों में हथियार जमा कराए जाने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- AIDS पीड़ित बताकर किया था सेना से बाहर, अब Indian Army देगी 50 लाख रुपये
भगवती बाई कहती हैं कि वह अकेली ही रहती हैं और झाड़ू-पोछा करके अपना घर चलाती हैं. उनका कहना है कि अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक रखती हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
दुनाली बंदूक टांगकर थाने पहुंच गईं 62 साल की दादी, जानिए क्या है वजह