गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक 60 साल की महिला ने अपनी बूढ़ी सास को लात घूसों से पीटा. पिटाई का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया कि बुजुर्ग महिला अपने बिस्तर के पास बैठी होती है तभी अचानक उसकी बहू आती है और उन्हें लात मारकर हटाने की कोशिश करती है. इसके बाद महिला अपनी बुजुर्ग सास को थप्पड़ मारती है और फिर लात से भी मारना शुरू कर देती है. बहू सास का हाथ पकड़कर खींचते हुए ले जाती है और थप्पड़ों की बौछार कर देती है. मानवता को शर्मसार कर देने वाला ये वीडियो मातृशक्ति सोसाइटी का है.
घर पहुंची वृद्धाश्रम की टीम
इस घटना का वीडियो किसी ने सामाजिक कामों से जुड़ी महिलाओं को भेज दिया, जिसके बाद सामाजिक संस्थान से जुड़ी महिलाएं पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचीं और बुजुर्ग महिला का हाल-चाल जानने लगीं. सामाजिक संस्था से जुड़े कार्यकर्ता और वृद्धाश्रम के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद थे. उन्होंने बुजुर्ग महिला के परिवार वालों से कहा कि अगर वो देखभाल नहीं कर सकते तो उन्हें वृद्धाश्रम जानें दें.
ये भी पढ़ें-UP News: लखनऊ में डबल मर्डर! बच्ची और मां की गला रेतकर हत्या, आरोपी हुआ फरार
बहू से हुई पूछताछ
पुलिस के सामने महिलाओं ने बुजुर्ग महिला की बहू से पूछताछ की, लेकिन वह वीडियो को लेकर कोई जवाब नहीं दे पाई. हालांकि मौके पर पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सामने बहू बुजुर्ग महिला की देखभाल करने का दिखावा करने लगी.
सामाजिक संगठन को कार्यकर्ताओं ने इस घटना की निंदा की और बुजुर्ग महिला के लिए न्याय की मांग की. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बुजुर्ग महिला को न्याय मिले. इस परिवार को यदि बुजुर्ग महिला की देखभाल में परेशानी हो रही है, तो उन्हें वृद्धाश्रम में भेज दिया जाए, ताकी बुजुर्ग महिला को इस तरह की प्रताड़ना न सहनी पड़े.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Gujarat News: बुजुर्ग महिला ने 80 साल की सास को लात-घूसों से बेरहमी से पीटा, घर पहुंची पुलिस और वृद्धाश्रम की टीम