डीएनए हिंदी: देश में 5जी सर्विसेज की शुरुआत हो चुकी है. पहले चरण में देश के 13 शहरों में इसकी सुविधा शुरू की गई. 1 अक्टूबर को इस सर्विस लॉन्च के मौके पर रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने तक इस सेवा की पहुंच होगी. उन्होंने यहां तक कहा कि 5G एक डिजिटल कामधेनु की तरह है, हमें जो कुछ भी चाहिए यह वह दे सकती है. क्या आप जानते हैं कि कामधेनु किसे कहा जाता है और कहां मिलती है ये गाय.
ग्रंथों में किया गया है कामधेनु का जिक्र
हिंदू ग्रंथों में एक ऐसी गाय का जिक्र किया गया है जो व्यक्ति की हर इच्छा पूरी कर देती है. वैसे तो भारत में हर गाय को माता की तरह पूजने की परंपरा है, लेकिन कामधेनु का दर्जा इसमें सबसे खास है. कहा जाता है कि इसकी पूजा करने से मन की सब इच्छाएं पूरी होती हैं.
ये भी पढ़ें- 5G Network देश में लॉन्च, किन शहरों में हुआ शुरू, कैसे करेगा काम, कितने का होगा रिचार्ज?
कैसी होती है कामधेनु
शास्त्रों में किए गए वर्णन के अनुसार कामधेनु पूरी तरह सफेद रंग की एक गाय है. बताया जाता है कि इसकी उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई है. समुद्र मंथन के दौरान देवताओं को जो भी अनमोल चीजें हासिल हुईं उनमें से एक कामधेनु गाय भी थी. इस गाय को ऋषियों को सौंपा गया और बाद में पता चला कि कामधेनु सर्वकामना संपन्न करती है. इसी के बाद इसकी पूजा करने की परंपरा शुरू हो गई
ये भी पढ़ें- PM Modi Launch 5G: क्या हमें मोबाइल कंपनियां देंगी रियल 5G? जानिए SA और NSA 5G में क्या फर्क है
कहां मिलती है कामधेनु
कामधेनु गाय पृथ्वीलोक पर नहीं मिलती. कहा जाता है कि कामधेनु का वास स्वर्गलोक में है. यही वजह है कि धरती पर मौजूद हर गाय को कामधेनु का प्रतीक मानकर पूजा की जाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'5G है डिजिटल कामधेनु', जानिए क्यों मुकेश अंबानी ने कहा ऐसा, कहां से आई कामधेनु गाय?