Agra Cyber Crime: आगरा पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट और साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो देश-विदेश के 239 लोगों से लगभग 110 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके थे. पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े 81 बैंक खातों का पता लगाया और 13 लाख रुपये की रकम की रिकवरी की. इसके अलावा पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 18 डेबिट कार्ड भी बरामद किए हैं.
ऐसे करते थे धोखाधड़ी
सहायक पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय के मुताबिक, यह गिरोह विदेश में बैठे साइबर ठगों से प्रशिक्षण प्राप्त करता था. इन ठगों को बैंक खातों की जानकारी उपलब्ध कराता था. इसके बाद वे थर्ड-पार्टी लिंक के माध्यम से मोबाइल ऐप डाउनलोड कराकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे. 5 आरोपियों को थाना साइबर क्राइम टीम ने गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी ने एक व्यक्ति से आईपीओ में निवेश के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी की थी.
ये भी पढ़ें- Crime News: घर में घुसकर महिला से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी पर बड़ी कार्रवाई, विभाग ने किया सस्पेंड
इतने पैसों की कर दी ठगी
साइबर ठग लोगों को डिजिटल अरेस्ट और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फंसा लेते थे. पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद जांच में यह सामने आया कि गिरोह ने 239 लोगों से ठगी की थी और इसके लिए 85 बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने अब तक पीड़ितों में से 13 लाख रुपये वापस कर दिए हैं और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 5 ठग गिरफ्तार, 239 लोगों से 110 करोड़ की ठगी को दिया अंजाम