Accident in Vijaypur : कर्नाटक के विजयुपर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक गन्ना काटने वाली मशीन और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में मौके पर ही पांच की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांट में जुटी है.
पांच लोगों की मौत
पुलिस ने सभी मृतकों की पहचान निंगप्पा पाटिल (55), शांतप्पा पाटिल (45), भीमाशी संकनला (65), शशिकला (50) और दिलीप पाटिल (45) के रूप में की है. हादसे में जाने गंवाने वाले सभी लोग एक ही जगह विजयपुर तालुक के अलियाबाद के रहने वाले थे. यह दर्दनाक हादसा हंयंसगी से तालिकोट आते वक्त हुआ है.
यह भी पढ़ें - Karnataka Banned CBI: कर्नाटक ने भी बैन की CBI एंट्री, जानिए अब देश के कितने राज्य छीन चुके हैं जांच का अधिकार
ड्राइवर फरार, जांच जारी
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब एक परिवार शादी के लिए लड़की देखकर कार से वापस लौट रहा था. तभी कार गन्ना काटने वाली मशीन से टकरा गई. दुर्घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस आरोपी ड्राइवर की खोज कर रही है. हादसे की सूचना मिलते ही तालिकोट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे लिया. वहीं, कुछ देर बाद मौके पहुंचे स्थानीय अफसरों ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कर्नाटक के विजयपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, गन्ना कटाई मशीन और कार के बीच भयंकर टक्कर से हुआ हादसा