Cyber Attack: आजकल साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स के तरीके भी लगातार विकसित हो रहे हैं. यहां हम आपको कुछ प्रमुख स्कैम के बारे में बता रहे हैं, जिनसे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
1. डिजिटल अरेस्ट स्कैम
यह एक प्रकार की साइबर ठगी है, जिसमें स्कैमर्स खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को धोखा दे रहे हैं. वे एक नकली केस का हवाला देकर पीड़ितों को डराते हैं और उन्हें पैसे ट्रांसफर करने का दबाव डालते हैं. ताकि मामला हल हो सके. ऐसे मामलों में अधिकांश लोग पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. ध्यान रखें कि कोई भी सरकारी विभाग न तो ऑनलाइन पैसे मांगता है न ही वीडियो कॉल पर पूछताछ करता है. ऐसी स्थिति में तुरंत 1920 पर शिकायत दर्ज करें.
2. AI वॉयस स्कैम
इस साल AI वॉयस स्कैम के कई मामले सामने आए हैं. स्कैमर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए आपकी आवाज़ की नकल कर सकते हैं. आपके परिवार या दोस्तों को ठगने की कोशिश करते हैं. ऐसे स्कैम से बचने के लिए जिस नंबर से कॉल आई है. उसे तुरंत ब्लॉक कर दें और पैसे ट्रांसफर करने से पहले व्यक्ति की पहचान पुख्ता करें.
3. इंवेस्टमेंट स्कैम
इस साल फेक क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट और स्टॉक मार्केट स्कीम्स से जुड़े इंवेस्टमेंट स्कैम के मामले भी बढ़े हैं. स्कैमर्स सोशल मीडिया पर आकर्षक निवेश योजनाएं पेश कर लोगों से पैसे निकाल लेते हैं. अगर आपको सोशल मीडिया पर कोई स्कीम का लालच दे, तो सतर्क रहें और उसकी पूरी जांच करें.
ये भी पढ़ें- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर PM मोदी का भावुक संदेश, आइए जानते है और बड़े नेताओं ने क्या कहा?
4. व्हाट्सएप वेडिंग कार्ड स्कैम
शादी के सीजन में व्हाट्सएप वेडिंग कार्ड स्कैम तेजी से बढ़ रहा है. स्कैमर्स डिजिटल शादी कार्ड भेजते हैं और जैसे ही शिकार उसे खोलता है. उसके डिवाइस में मैलवेयर डाउनलोड हो जाता है. इससे स्कैमर्स को डिवाइस का पूरा कंट्रोल मिल जाता है. इससे बचने के लिए अज्ञात नंबर से भेजे गए लिंक को न खोलें और तुरंत उसे ब्लॉक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

वो 4 Scam ट्रिक्स जो स्कैमर्स सबसे ज्यादा कर रहे इस्तेमाल, जानें कैसे बचें नहीं तो मिनटों में हो जाएंगे कंगाल