महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां तीन लोगों ने मिलकर शहर के निजी कॉलेज में पढ़ने वाले एक 20 साल के छात्र के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. उन लोगों ने पहले छात्र को पीटा फिर चप्पलऔर झाड़ू से और पिटाई की. इसका बाद पीड़ित को प्राइवेट पार्ट पर आयोडेक्स लगाने के लिए मजबूर करने लगे. और उसका वीडियो बनाकर वॉट्सएप ग्रुप पर वायरल भी कर दिया.
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
जानकारी के अनुसार यह वारदात पुणे से सटे हिंजेवाडी आईटी पार्क इलाके की है. इस मामले में तीनों आरोपी राम तुलसीदास गंभीरे उम्र 35 वर्ष, श्रेयश कवाडे उम्र 19 वर्ष और ललित भदाने उम्र 21 वर्ष नामक इन तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-5 साल पहले महिला को मारा, जमानत पर छूटे किलर ने अब उसके पति और मां की भी कर दी हत्या
पीड़ित छात्र ने दर्ज की शिकायत
पीड़ित छात्र ने तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पीड़ित ने बताया कि श्रेयश ने उसे फोन करके पनाची नामक सोसाइटी में अपने भाई राम से मिलने के लिए बुलाया था. जब पीड़ित छात्र वहां पहुंचा तब श्रेयस, ललित और राम तीनों भी शराब पी रहे थे. राम पीड़ित छात्र को शराब पीने के लिए कहने लगा लेकिन उसने मना कर दिया, जिसके बाद उन लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.
शराब के नशे में धुत हुए तीनों ने पीड़ित को लात घुसे से बेरहमी से पीटा. बाद में तीनों ने उसे चप्पल और झाड़ू से भी पीटा. पीड़ित की पिटाई के बाद उसके कपड़े उतरवाकर उसका वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Maharashtra News: छात्र को बेरहमी से पीटा, फिर प्राइवेट पार्ट पर आयोडेक्स लगाने के लिए किया मजबूर, 3 गिरफ्तार