डीएनए हिंदी: दक्षिणी ईरान में आज सुबह करीब 3 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, सुबह-सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई है. भूकंप होर्मोजगन प्रांत के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास के दक्षिण-पश्चिम में 100 किलोमीटर (60 मील) नीचे था. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि आठ से ज्यादा लोग घायल हैं. 

7 दिनों में दूसरा भूकंप

बता दें कि ईरान में यह 7 दिनों में आया दूसरा भूकंप है. बीते शनिवार को भी यहां 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि, उस समय किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली थी.

 

 

यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली समेत 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

पिछले साल एक की हुई थी मौत

ईरान मजबूत भूकंपीय गतिविधि का क्षेत्र है. पिछले साल भी आए ऐसे एक भूकंप में होर्मोजगन प्रांत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस दौरान दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इनकी तीव्रता 6.4 और 6.3 थी. इसके अलावा ईरान का सबसे घातक भूकंप 1990 में आया था. उस समय इसकी तीव्रता 7.4 थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे देश के उत्तर में करीब 40,000 लोग मारे गए थे.

क्यों आता है भूकंप?
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं जो लगातार घूमती रहती हैं. वहीं, जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिल जाती हैं तब भूकंप महसूस होता है. 

यह भी पढ़ें- Marichyasana: पढ़ाई में नहीं लगता मन तो रोज करें मरीच्यासन, मिलेंगे और भी कई फायदे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
3 Dead More than 8 Injured After 6.0 Magnitude Earthquake Strikes Southern Iran
Short Title
तेज भूकंप के झटकों से दहला दक्षिणी ईरान, 3 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ईरान में भूकंप के तेज झटके
Date updated
Date published
Home Title

Earthquake in Iran: 7 दिन में दूसरा भूकंप, तेज झटकों से फिर दहला ईरान, 3 की मौत