Father-daughter crime case: बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करन देने वाली घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले से सामने आ रही है. यहां पालघर जिले के नालासोपारा शहर में एक युवती ने अपने पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और गुप्तांगों पर भी वार किए गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बाप को क्यों मारना चाहती बेटी

24 साल की लड़की का आरोप है कि उसका सौतेला पिता रमेश भारती पिछले दो साल से उसके साथ यौन उत्पीड़न कर रहा है. सोमवार को उसने फिर से उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. तब लड़की ने अपने बाप पर ताबड़तोड़ चाकूओं से वार किए. यह घटना नालासोपोरा के पूर्व के बावशेत पाडा इलाके के सर्वोदय नगर चाल की बताई जा रही है. आरोपी पिता गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

हिरासत में लड़की

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित बेटी सड़क पर लोगों को बता रही है कि उसके पिता ने दो सालों से उसका यौन उत्पीड़न किया. इसलिए उसने यह कदम उठाया. वहीं, मौके पर मौजूद कुछ लोग लड़की को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, लड़की तूलिंज पुलिस की हिरासत में है. पुलिस ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर पिता के ऊपर भी मामला दर्ज किया गया है और लड़की पर भी FIR रजिस्टर कर ली गई है. 


यह भी पढ़ें - Selfie के चक्कर में फिसली 'पापा की परी,'100 फीट गहरी खाई पर बना रही थी Reel, Video


 

घटना का वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक यूजर ने वीडियो शेयर कर पोस्ट लिखा, 'महाराष्ट्र : पालघर के वसई में 24 साल की लड़की ने अपने सौतेले पिता रमेश भारती का प्राइवेट पार्ट काट दिया और चाकू से गले पर भी वार किए. रमेश 2 साल से इस बेटी का यौन उत्पीड़न कर रहा था. घायल हॉस्पिटल में है, बेटी अरेस्ट है.' इस वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा, 'जान से ही मार देना चाहिए था. पिता के नाम पर कलंक था. आ थू.' वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया,  'ये खबर सुनकर गुस्सा और दुख दोनों ही आते हैं! दो साल तक उस दरिंदे ने अपनी ही सौतेली बेटी को शिकार बनाया, और जब लड़की ने हिम्मत दिखाई तो वही क़ानून उसे गिरफ्तार कर रहा है? ये कैसा न्याय है! असल में सवाल ये उठता है कि अगर पुलिस और समाज ने वक्त रहते इस लड़की की रक्षा की होती, तो उसे खुद इंसाफ़ लेने की नौबत ही नहीं आती. ऐसे वहशी दरिंदों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि किसी और बेटी को ऐसा कदम उठाने पर मजबूर न होना पड़े!'

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
24-year-old daughter cuts father private part with a knife the reason will shock you users said on the viral video Kalnk Aa Thu
Short Title
24 साल की बेटी ने चाकू से काटा पिता का प्राइवेट पार्ट, हैरान कर देगी वजह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तस्वीर
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर. 

Date updated
Date published
Home Title

24 साल की बेटी ने चाकू से काटा पिता का प्राइवेट पार्ट, हैरान कर देगी वजह, वायरल वीडियो पर यूजर्स बोले-'कलंक, आ थू'

Word Count
524
Author Type
Author