केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में जनवरी से अब तक 194 नक्सली मार दिए गए हैं. 801 गिरफ्तार और 742 सरेंडर कर चुके हैं. राजधानी में वामपंथी उग्रवाद (LWE) प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए गृह मंत्री ने नक्सलियों से हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की. शाह ने बताया कि पूर्वोत्तर और जम्मू कश्मीर में लगभग 13,000 लोगों ने ऐसा किया है. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद खत्म करने को लेकर 8 राज्यों की बैठक ली.
194 नक्सली मारे गए, 801 गिरफ्तार - शाह
ANI ने शाह के हवाले से कहा कि मैं मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, डीजीपी और छत्तीसगढ़ की पूरी टीम को बधाई देता हूं. जनवरी से अब तक 194 नक्सली मारे गए हैं, 801 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं और 742 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.' उन्होंने कहा कि मैं नक्सलवाद से जुड़े सभी युवाओं से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आने की अपील करता हूं. चाहे पूर्वोत्तर हो या जम्मू-कश्मीर, लगभग 13000 नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं.'
यह भी पढ़ें - Chhattisgarh: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, Automatic हथियार बरामद, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
पिछले 10 सालों में 544 किलेबंद पुलिस स्टेशन बनाए गए: शाह
शाह ने कहा कि पिछले 10 सालों में 544 किलेबंद पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं. पहले सड़क नेटवर्क 2900 किलोमीटर था, पिछले 10 सालों में सड़क नेटवर्क बढ़कर 11,500 किलोमीटर हो गया है. पिछले 10 सालों में 15,300 मोबाइल टावर लगाए गए हैं और उनमें से 5139 टावरों को 4जी कनेक्शन दिया गया है.' उन्होंने कहा, '2014 से पहले 38 एकलव्य मॉडल स्कूल स्वीकृत किए गए थे, लेकिन उनमें से एक भी नहीं बना. अब 216 स्कूल स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 165 बन चुके हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जनवरी से अब तक 194 नक्सली मारे गए, 801 गिरफ्तार : अमित शाह ने बताया छत्तीसगढ़ से कैसे खत्म हो रहा नक्सलवाद