कुछ दिनों पहले केरल के एर्णाकुलम में एक 15 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली. परिवार ने बच्चे की मौत के पीछे स्कूल में खतरनाक रैगिंग और धमकाए जाने की बात कही है. लड़के की मां रजना ने सोशल मीडिया पर लिखा 'मिहिर को पीटा गया, वर्बल अब्यूज हुआ और आखिरी दिन भी उसे बुरी तरह के ह्यूमीलिएट किया गया. क्रूरता के कृत्यों ने उसे इस तरह तोड़ दिया कि हम समझ भी नहीं सकते'. परिवार ने आरोप लगाया है कि स्कूल में प्रताड़ित किए जाने के कारण बच्चे ने आत्महत्या कर ली. 

बच्चे ने 26वीं मंजिल से लगाई छलांग 
जानकारी के अनुसार, मिहिर नाम के एक छात्र ने 15 जनवरी, 2025 को एर्नाकुलम के त्रिपुनिथुरा में स्थित अपनी अपार्टमेंट बिल्डिंग की 26वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. ऐसे में उसकी मां रजना ने सोसल मीडिया पर पोस्ट कर ये कहा है कि उन्होंने अपने पति के साथ पता लगाना शुरू कर दिया है कि आखिर उनके बेटे ने सुसाइड क्यों किया. इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से ही परिवार को सच्चाई का पता चला. 

ये भी पढ़ें-UP Crime: कानपुर में 4 दिन से लापता बच्ची की मिली लाश, दरिंदों ने रेप के बाद फोड़ा सिर, चेहरे को बेरहमी से नोंचा

स्कूल में बच्चों ने किया प्रताड़ित 
बच्चे की मां ने बताया कि 'उसके दोस्तों, क्लासमेट्स के साथ बातचीत और सोशल मीडिया मैसेजे के माध्यम से, हमें सच का पता चला. मिहिर पर क्रूर अत्याचार किए गये थे. स्कूल और स्कूल बस में छात्रों के एक ग्रुप द्वारा रैगिंग की गई, धमकाया गया और शारीरिक हमला किया गया था. उन्होंने बताया कि हमें पता चला है कि बच्चे को पीटा गया साथ ही उसे प्रताड़ित भी किया गया. बच्चे से जबरन टॉयलेट सीट चाटने को कहा गया और फ्लश करते समय उसके सिर को टॉयलेट में धकेल दिया गया.'

बच्चे की मां ने बताया कि मेरे बेटे के स्किन कलर के कारण परेशान किया जाता था. मौत के बाद भी क्रूरता रुकी नहीं उन्होंने एक चैट के स्क्रीनशॉट से उन बच्चों की क्रूरता की हद का पता चलता है. उन्होंने मैसेज भेजा था 'एफके निग्गा... वो सच में मर गया और उन्होंने उसकी मौत का जश्न मनाया'. बच्चे की मां ने अपने पोस्ट के साथ कुछ चैट स्क्रीनशॉट भी अटैच किए हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
15 year old boy died by suicide alleges he was brutal ragging bullying in school mother shares post on social media
Short Title
'कमोड में घिसा सिर', बच्चे ने 26वें फ्लोर से लगाई छलांग, मां ने कहा- स्कूल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ragging in Ahmedabad school with 9th class student seniors forced to drink urine
Date updated
Date published
Home Title

'कमोड में घिसा सिर', बच्चे ने 26वें फ्लोर से लगाई छलांग, मां ने कहा- स्कूल में रैगिंग की हद पार 
 

Word Count
406
Author Type
Author
SNIPS Summary
केरल के एर्णाकुलम में एक 15 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली. परिवार ने बताया कि स्कूल में बच्चे को इतना ह्यूमिलिएट किया गया जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली.