दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद अरविंद केजरीवाल को एक और बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के 15 पार्षदों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. एमसीडी में सदन के पूर्व नेता मुकेश गोयल के नेतृत्व में AAP में टूट हुई है. बागी नेताओं ने दिल्ली नगर निगम (MCD) में थर्ड फ्रंट बनाने की घोषणा की है. इसके नेताहेमचंद गोयल होंगे.
मुकेश गोयल ने कहा कि इस्तीफा देने वाले पार्षदों ने अब एक नया तीसरा मोर्चा बनाने का फैसला किया है. जिसका नाम 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' रखा गया है. हेमचंद गोयल को नए फ्रंट का नेता घोषित किया गया है. उनके नेतृत्व में यह नया राजनीतिक संगठन आगे की रणनीति बनाएगा और काम करेगा. आप नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. जिसमें मुकेश गोयल, हिमानी जैन, देवेंद्र कुमार, राजेश कुमार लाडी, सुमन, अनिल राणा, दिनेश भारद्वाज सहित कई पूर्व निगम पार्षद मौजूद रहे.
कौन हैं इस्तीफा देने वाले AAP पार्षद?
आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले 15 पार्षदों में हेमचंद, हिमानी जैन, रुनाक्षी शर्मा, उषा शर्मा, राखी यादव, साहिब कुमार, राजेश कुमार, मनीषा और सुमन का नाम शामिल है.
बागी पार्षदों का कहना है कि हम सभी 2022 में दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुने गए थे. लेकिन सत्ता में आने के बाद AAP सरकार का नेतृत्व एमसीडी को सुचारू रूप से चलाने में असमर्थ रहा. उनका इशारा केजरीवाल की तरफ था. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का निगम पार्षदों से आपस में समन्वय न के बराबर रहा, जिसके कारण पार्टी विपक्ष में आ गई. जनता से किए गए वादे को पूरा न कर पाने के कारण हम निम्नलिखित पार्षद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.
मेयर चुनाव में भी AAP को मिली थी हार
बता दें कि 25 अप्रैल को दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद MCD मेयर चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी के राजा इकबाल नए मेयर और जयभगवान यादव डिप्टी मेयर चुने गए थे. इकबाल को 133 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप को मात्र आठ वोट प्राप्त हुए. आम आदमी पार्टी ने तो अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Aap Leader Mukesh Goyal and arvind kejriwal
दिल्ली में 15 पार्षदों ने छोड़ी AAP, 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' बनाने का ऐलान, जानिए कौन होंगे इसके नेता