दिल्ली में झड़ौदा मिलन विहार दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 14 साल के एक बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों ने बच्चे के परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. परिवार ने फिरौती के पैसे का बंदोबस्त भी कर लिया था, लेकिन तब भी आरोपियों ने नाबालिग की जान ले ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, 14 वर्षीय वैभव गर्ग का शव भलस्वा झील के पास डीडीए के भिहड़ जंगल में मिला है. वैभव का दो दिन पहले अपहरण हो गया था. परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस उससे पहले अपहरणकर्ताओं तक पहुंच पाती, उन्होंने नाबालिग की हत्या कर दी.

10 लाख रुपये की मांगी थी फिरौती

वैभव के पिता का कहना है कि अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. उन्होंने पैसे का इंतेजाम भी कर लिया था, लेकिन फिरौती का पैसा लेने से पहले आरोपियों ने उनके बेटे की हत्या कर दी. वैभव के शरीर पर दो दर्जन से ज्यादा चाकू से वार किए गए थे.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नाबालिग की हत्या ने एक बार फिर दिल्ली में सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. देश की राजधानी में भी बच्चे और महिला-पुरुष सुरक्षित नहीं हैं. बताया जा रहा है कि वैभव का अपहर उसके दोस्तों ने किया था. हालांकि, क्यों किया इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
14-year-old boy was stabbed to death in Jharoda Milan Vihar Delhi ransom of Rs 10 lakh was demanded
Short Title
अपहरण, फिरौती और हत्या... दिल्ली में 10 लाख रुपये के लिए दोस्तों ने किया नाबालिग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
child murdered in delhi
Caption

child murdered in delhi

Date updated
Date published
Home Title

अपहरण, फिरौती और हत्या... दिल्ली में 10 लाख रुपये के लिए दोस्तों ने किया नाबालिग का मर्डर
 

Word Count
273
Author Type
Author