फिल्मी कहानियां कभी-कभी असल जिंदगी में भी होती हैं. इरफान खान की फिल्म मदारी की कहानी असल जिंदगी में घटित हुई है. जयपुर से यूपी पुलिस के सस्पेंड कॉन्स्टेबल को 11 महीने के बच्चे को किडनैप करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. 14 महीने से पुलिस इस शख्स की तलाश कर रही थी, लेकिन यह साधु का वेश बनाकर छुपने में कामयाब होता रहा था. किडनैपर के पास से जब बच्चे को लेकर उसकी मां को सौंपा गया, तो वहां बहुत भावुक करने वाला नजारा था. बच्चा मां के बजाय आरोपी के पास जाने के लिए मचल रहा था और खुद किडनैपर की आंखों में भी आंसू थे.
14 महीने तक वेश बदलकर रहा था फरार
14 जून 2023 को जयपुर के सांगानेर सदर इलाके से 11 माह के बच्चे कुक्कू उर्फ पृथ्वी का अपहरण हो जाता है. बच्चे को किडनैप करने का आरोप तनुज चाहर नाम के शख्स पर लगा. चाहर यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर काम कर रहा था और बच्चे की मां उसकी ममेरी बहन थी. पुलिस ने कई बार गश्ती अभियान चलाए, लेकिन वह चकमा देने में फरार हो जाता था. वृंदावन और मथुरा के इलाके में साधु का भेष धरकर रह रहा था. यूपी पुलिस ने आरोपों के बाद उसे सस्पेंड भी कर दिया था, लेकिन पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई थी.
यह भी पढ़ें: PM Modi के हनुमान BJP से तोड़ेंगे नाता? Chirag Paswan के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस
पुलिस ने बताया कि आरोपी का कहना है कि बच्चा उसका है और इसलिए वह उसे लेकर चला गया था. उसने अपने 3-4 साथियों के साथ बच्चे के अपहरण की बात भी कबूल कर ली है. पुलिस को चकमा देने के लिए वह साधु का हुलिया बनाकर वृंदावन और मथुरा में रह रहा था. उसने बच्चे का नाम कान्हा रख दिया था.
बच्चे को देखकर परिवार के लोग काफी खुश हो गए, लेकिन बच्चा 14 महीने तक साथ रहने की वजह से किडनैपर को छोड़कर जाते हुए जोर-जोर से रोने लगा था.
यह भी पढ़ें: NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने Z प्लस सुरक्षा लेने से किया इनकार, फैसले के पीछे बताई ये वजह
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मदारी फिल्म की कहानी का रीयल वर्जन, मां को छोड़ किडनैपर अंकल से ही जा लिपटा मासूम