US Presidential Election 2024 Live Updates: दुनिया के सुपर पावर का सुपर बॉस कौन होगा? इसी सवाल के जवाब को लेकर आज यूएस में वोटिंग है. आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान हो रहे हैं. इस बार मुकाबला टक्कर का है. एक तरफ रिपब्लिकन पार्टी से हैं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस. दोनों लगातार पूरे जोर आजमाइश के साथ कैंपेन में लगे हुए हैं. सबसे ज्यादा सीटों वाले राज्य जिन्हें यूएस में स्विंग स्टेट कहते हैं, दोनों ही प्रत्याशी वहां डेरा जमाए बैठे हैं. जनता को एपने पक्ष में खिंचने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. आज भले ही वहां मतदान हो रहे हैं, लेकिन चुनाव के नतीजों को आने में कई हफ्तों का समय लग सकता है. साथ ही नव निर्वाचित राष्ट्रपति अगले साल 2025 के जनवरी में शपथ लेंगे. यहां पढ़िए आज यूएस इलेक्शन के लिए हो रहे मतदान से जुड़े हर अपडेट.
Live: स्विंग स्टेट में डेरा जमाए बैठे हैं ट्रंप और हैरिस, जानें Voting से जुड़े हर अपडेट