Patparganj Delhi Legislative Assembly Elections (दिल्ली विधानसभा चुनाव) 2025 Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया. पटपड़गंज विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं, जहां हार के डर से आम आदमी पार्टी ने पिछली बार जीते पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हटाकर मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा को मौका दिया है. भाजपा ने फिर से रविंदर सिंह नेगी पर भरोसा जताया है, जो पिछली बार मनीष सिसोदिया से महज कुछ हजार वोट से हारे थे. इस सीट पर पूर्वांचल और उत्तराखंड के वोटर्स बराबर मजबूती में हैं.

ओझा पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं, जबकि नेगी उत्तराखंड के मूल निवासी हैं. ऐसे में यहां भिड़ंत पूर्वांचल बनाम उत्तराखंड की बन गई है. कांग्रेस ने इस सीट पर अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार को टिकट दिया है, जो मुकाबला त्रिकोणीय बनाने का दावा कर रहे हैं. ऐसे में यहां कौन जीतेगा, यह सभी जानना चाहते हैं. बता दें, शाम पांच बजे तक पटपड़गंज सीट पर कुल 57.74 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम चैनलों और एजेंसियों से आए एग्जिट पोल में दिल्ली में BJP की बढ़त दिखाई है. हालांकि, अंतिम परिणाम आठ फरवरी को आएंगे. आठ फरवरी को मालूम होगा कि दिल्ली की जनता किसको अपना राजा चुनने वाली है.  

Url Title
Patparganj Delhi Elections Voting 2025 Voting ends in Delhi this many votes were cast in Patparganj know who had the upper hand
Short Title
Patparganj: पटपड़गंज में कितना हुआ मतदान?
Published by
Updated by
Image
Section Hindi
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

Patparganj : दिल्ली में वोटिंग खत्म, पटपड़गंज में इतने पड़े वोट, जानें कौन-किस पर पड़ा भारी