Okhla Legislative Assembly Elections (दिल्ली विधानसभा चुनाव) 2025 LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए बुधवार, 5 फरवरी को मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो रहे मतदान के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे और फैसला हो जाएगा कि दिल्ली की गद्दी पर कौन काबिज होगा. यूं तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में तमाम सीटों पर सबकी नजर है. मगर ओखला विधानसभा सीट ने सियासी सरगर्मियां इसलिए भी तेज की हैं क्योंकि बिजली, पानी, स्कूल, अच्छी सड़कें, से इतर इस सीट पर चुनाव 'शाहीनबाग' और सीएए और एनआरसी के नाम पर लड़ा जा रहा है.
ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के दो बार के विधायक अमानतुल्लाह खान उम्मीदवार हैं. जिनका मुकाबला UAPA के तहत जेल में बंद AIMIM के शिफाउर रहमान से है. ओखला से कांग्रेस ने अरीबा खान और भाजपा ने मनीष चौधरी को मैदान में उतारा है. आइये जानें इस सीट पर मतदान का रुझान किसके पक्ष में है.
Okhla Assembly Constituency: ओखला में AAP-कांग्रेस के बीच क्या ओवैसी मार ले जाएंगे बाजी? जाने बीजेपी का हाल