महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव पूरे हुए. ऐसे में वोटिंग के बाद अब सबकी निगाहें परिणामों पर टिकी हुई हैं. महाराष्टआ में आज, शनिवार को कुल 4,136 उम्मीदवारों का किस्मत का फैसला होने जा रहा है. बीजेपी महाराष्ट्र की 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं, शिवसेना ने 81 और एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इशके साथ ही कांग्रेस 101, शिवसेना (UBT) 95 और एनसीपी (SP) ने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
महाराष्ट्र में किसकी सरकार
गिनती शुरू होने से पहले सियासी पारा हाई हो चुका है. सवाल ये उठता है कि महाराष्ट्र में महायुति या महाविकास अघाड़ी किसकी सरकार बनेगी. दरअसल, इस बार महाराष्ट्र के चुनाव में 6 बड़ी पार्टियों ने चुनाव लड़ा है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना, उद्धव ठाकरे की शिवसेना. शरद पवार की एनसीपी और अजित पवार की एनसीपी. महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत 66.05 रहा. अब देखना ये होगा कि महाराष्ट्र की जनता ने किस पर अपना भरोसा जताया है
महाराष्ट्र में BJP की सुनामी में बह गया MVA, घर पहुंचे फडणवीस का जोरदार स्वागत