महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस की बहुत खास डीएमके पार्टी सनातन को गाली दे रही है. वे सनातन को डेंगू और मलेरिया कहते हैं. INDI एलायंस उन्हें महाराष्ट्र में आमंत्रित करते हैं और ऐसा बोलने वालों का सम्मान करते हैं." उन्होंने कहा, यह सब सुनकर बाला साहेब की आत्मा को क्या महसूस होता होगा? नकली शिव सेना इन लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. आज अगर बाला साहेब ठाकरे होते तो इससे बहुत दुखी होते.
#WATCH | Addressing a public rally in Maharashtra's Kolhapur, PM Modi says, "DMK party, very special to Congress, is abusing Sanatana. They are saying that the Sanatana is dengue and malaria. And, INDI Alliance invites them to Maharashtra and honours those who speak of destroying… pic.twitter.com/nIGO3YyFZ8
— ANI (@ANI) April 27, 2024
राहुल गांधी अमेठी, प्रियंका गांधी रायबरेली से लड़ेंगी चुनाव, अंतिम फैसला खरगे करेंगे