लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. बीजेपी (BJP) आज अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. जिसमें युवाओं, महिलाओं और उद्यमियों सहित 14 मुद्दों पर जोर दिया गया है. बीजेपी ने दावा किया कि उनकी पार्टी द्वारा 2014 और 2019 में किए गए सभी वादों को मोदी सरकार ने पूरा किया है. इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर्नाटक में चुनाव प्रचार भी करेंगे. पार्टी के सभी दिग्गज नेता जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लगातार धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. विपक्षी इंडिया गठबंधन भी प्रचार मे ंकोई कसर नहीं छोड़ रही है. राहुल गांधी रोज कई रैलियां कर रहे हैं और अखिलेश यादव भी उत्तर प्रदेश के छोटे-बड़े हर इलाके में मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश करते नजर आए हैं. चुनावी अपडेट की सारी हलचल पाएं एक साथ यहां.
'मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार, कांग्रेस ने जारी 10 उम्मीदवारों की लिस्ट