Lok Sabha Elections 2024: एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी पर सियासी हंगामा बरपा है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी अब जल्द ही उम्मीदवारों की अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर सकती है. शनिवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर केंदीय चुनाव समिति (CEC) की अहम बैठक चली है. बैठक की अध्यक्षता जेपी नड्डा ने की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता इस बैठक में मौजूद थे. अब जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है. बीजेपी अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को सार्वजनिक कर सकती है. पढ़ें देश के चुनावी मिजाज की हर लेटेस्ट खबर, डीएनए हिंदी पर.
मंडी से कंगना रनौत, मेरठ से अरुण गोविल को टिकट, BJP ने जारी की 111 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट