Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 कराने के लिए अब चुनाव आयोग के अधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) आज (शनिवार) दोपहर 3 बजे एक प्रेस में इसकी घोषणा कर दी. देश की कुल 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव आयोजित किया जाएगा. लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश में 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन और वोटिंग 13 मई को होगी. अरुणाचल प्रदेश में 20 मार्च को नोटिफिकेशन और 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. सिक्किम में 20 मार्च को नोटिफिकेशन और 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. ओडिशा में पहला नोटिफिकेशन 18 अप्रैल को और वोटिंग 13 मई होगा और दूसरा नोटिफिकेशन 28 अप्रैल को नोटिफिकेशन होगा.
सपा ने घोषित किए 6 और उम्मीदवार, धर्मेंद्र यादव भेजे गए आजमगढ़