लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए सातवें और आखिरी फेज को लेकर कल यानी 1 मई को मतदान होंगे. सातवें फेज (Phase-7) की वोटिंग (Voting) के लिए चुनाव प्रचार 30 मई की शाम 6 बजे थम गया. इस फेज में 8 राज्यों और यूटी की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ शामिल हैं. इस आखिरी फेज के मतदान के बाद चार जून को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी. आखिरी फेज में कुल 904 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं. इनमें से 328 प्रत्याशी पंजाब से, 144 प्रत्याशी यूपी से, 134 प्रत्याशी बिहार से, 66 प्रत्याशी ओडिशा से, 52 प्रत्याशी झारखंड से, 37 प्रत्याशी हिमाचल प्रदेश से और 4 प्रत्याशी चंडीगढ़ से हैं. इस फेज में नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और हरसिमरत कौर बादल जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है. यहां पढ़िए दिनभर के चुनावी अपडेट्स.
'मैं फिर वापस तिहाड़ चला जाऊंगा...', जेल जाने को लेकर भावुक हुए Arvind Kejriwal