लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए आज छठे फेज (Phase-6) का मतदान (Voting) हो रहा है. इसको लेकर 8 राज्य और यूटी की 58 सीटों पर मत डाले जा रहे हैं, इसमें दिल्ली की सभी 7 सीटें और हरियाणा की सभी 10 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है. इस फेज में 3 केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह की किस्मत दांव पर लगी हुई है. वहीं, 3 पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल खट्टर और जगदंबिका पाल की सीटों पर भी आज मतदान है. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार आमने-सामने हैं. यहां पढ़िए दिनभर मतदान से जुड़े अपडेट्स.
छठे चरण की वोटिंग खत्म, बंगाल में 78.19% हुआ मतदान, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट