लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर पांचवें फेज (Phase-5) में 8 राज्यों और यूटी की 49 लोकसभा की सीटों पर मतदान हो चुके हैं. इस फेज के मतदान प्रतिशत की बात करें तो देश भर में ये आंकड़ा 57.54% का रहा है. बिहार में 52.82%, जम्मू कश्मीर में 54.64%, झारखंड में 63%, लद्दाख में 67%, महाराष्ट्र में 49%, ओडिशा में 60.72%, यूपी में 57.79% और पश्चिम बंगाल में 73% मतदान हुए हैं. कश्मीर की बारामूला सीट पर 59% वोट डाले गए, जो इस सीट पर अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है. अब राजनीतिक पार्टियां अगले यानी छठे फेज (Phase-6) को लेकर चुनाव-प्रचार में जोर-शोर से लग गई है. इसे लेकर पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की तरफ से धुआंधार रैली और रोड शोज किए जा रहे हैं. यहां पढ़िए दिन भर के चुनावी अपडेट्स.
'केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को किया शर्मिंदा, 1 जून के बाद फिर होंगे जेल में', राजनाथ सिंह का हमला