Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 19 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं. देश भर में चुनाव 7 चरणों में होंगे और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. भारत में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में आम चुनाव होने वाले हैं.
उत्तर प्रदेश में 7 चरण के संसदीय चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन बुधवार से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश की आठ संसदीय सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (SC), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा.
पहले चरण में लोकसभा की 102 सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव के लिए अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी, जबकि 27 मार्च नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. पढ़ें देश के चुनावी माहौल की पल-पल की लेटेस्ट खबर, डीएनए हिंदी पर.
पप्पू यादव की पार्टी JAP का कांग्रेस में विलय, इंडिया ब्लॉक का देंगे साथ