झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई. राज्य के चुनावी रुझानों में हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) एक बार फिर सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है. रुझानों में झामुमो गठबंधन ने 56 सीटों पर बढ़त बना ली है. यह आंकड़ा 41 के बहुमत से 15 सीट ज्यादा है. झारखंड में बीजेपी का हिंदुत्व कार्ड काम नहीं कर पाया है और एक बार फिर राज्य में हेमंत सोरेन सरकार बनाने जा रहे हैं. 

76 सीटों के रिजल्ट जारी
शाम 7:30 बजे तक चुनाव आयोग ने झारखंड की 76 सीटों के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इनमें JMM को 34 सीटें, बीजेपी को 21, आईएनसी को 16, आरजेडी को 4, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) को 2, एजेएसयूपी को 1, एलजेपीआरवी को 1, जेएलकेएम को 1, जेडी (यू) को 1 सीट मिली है. 

क्या बोले हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- 'झारखण्ड जीत गया है. झारखण्ड की जनता का हार्दिक आभार और जोहार!  आज इस ऐतिहासिक अवसर पर समस्त राज्यवासियों को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. जय झारखण्ड! जय जय झारखण्ड!


यह भी पढ़ें - Jharkhand Election Result: कौन हैं झारखंड के 'टाइगर' जयराम महतो, जिनकी जीत ने कर दिया दिग्गजों को भी हैरान


 

दो चरणों में हुए थे चुनाव
झारखंड में 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव पूरे हो चुके हैं. पहला चरण 13 नवंबर वहीं दूसरे चरण के चुनाव 20 नवंबर को पूरे हुए. आज, शनिवार 23 नवंबर को वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हो जाएगी. अब देखना ये होगा की जनता ने किस पर अपना भरोसा जताया है. झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 66.65 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, दूसरे चरण की 38 सीटों पर 68.45 प्रतिशत मतदान हुए. 

Url Title
jharkhand legislative assembly election results 2024 live updates jmm bjp congress candidates hemant soren babulal marandi jharkhand vidhan sabha chunav result constituency wise
Published by
Updated by
Image
Section Hindi
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड में छा गए हेमंत सोरेन, फिर बनाएंगे सरकार, नहीं चला बीजेपी का 'हिंदुत्व कार्ड'