इस साल के राज्यसभा कुल 56 सीटों के लिए चुनाव होने थे. इनमें से 41 सीटों के लिए उम्मीदवारों का चुनाव निर्विरोध हो गया है. अब उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की कुल 15 सीटों के लिए आज मतदान संपन्न हुआ है. इन तीनों ही राज्यों में निर्वाचन के लिए खाली सीटों से ज्यादा उम्मीदवारों के मैदान में उतर जाने से लड़ाई रोचक हो गई है.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की (Rajya Sabha Election) जबकि बीएसपी के अकेले विधायक ने भी बीजेपी को वोट दिया है. राजा भैया जैसे अतिरिक्त विधायकों का मतदान महत्वपूर्ण था और उन्होंने भी बीजेपी को वोट दिया है.
हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी इकलौती सीट जीतने के लिए जूझ रही है. बीजेपी को उम्मीद है कि कर्नाटक की चार सीटों पर क्रॉस वोटिंग के सहारे वह चारों सीट जीत लेगी. राज्यसभा सीटों की संख्या और चुनावी गंभीरता को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों की लामबंदी भी की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
यूपी में BJP के काम आई राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग, SP-Congress के विधायकों के दम पर जीती 8वीं सीट