Gandhinagar Assembly Constituency (दिल्ली विधानसभा चुनाव) 2025 Updates: दिल्ली की गांधी नगर विधानसभा सीट मजबूत राजनीतिक विरासत के लिए जानी जाती है. पिछली बार आम आदमी पार्टी की लहर में भी BJP यहां जीतने में सफल रही थी. इसके बावजूद भाजपा ने अपना उम्मीदवार बदला है और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरदार अरविंदर सिंह लवली को मौका दिया है, जो पाला बदलकर इस बार भगवा खेमे में खड़े हैं. AAP ने नवीन चौधरी पर ही भरोसा जताया है, जो पिछली बार कुछ हजार वोट से हारे थे. कांग्रस की तरफ से कमल अरोड़ा (डब्बू) सामने हैं. इस सीट पर हमेशा तगड़ी टक्कर रही है. ऐसे में इस बार का मुकाबला भी दिलचस्प रहेगा कि कौन यहां जनता का दिल लुभाता है.

बता दें, गांधीनगर विधानसभा में शाम पांच तक 58.41 प्रतिशत वोटिंग हुई. साथ ही वोटिंग के बाद कई एजेंसियों के एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए. ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने यही बताया कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी वापसी कर सकती है. हालांकि, दिल्ली में किसकी शासन होगा, ये बात आठ फरवरी के बाद तय हो पाएगी. इस तारीख के बाद ही पता चलेगा कि गांधीनगर में कौन जीतेगा. 

गांधीनगर के मतदाता
चुनाव आयोग की अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 172,322 मतदाता हैं, जिनमें 94,494 पुरुष, 77,818 महिलाएं और 10 थर्ड-जेंडर मतदाता शामिल हैं. 2020 में मतदाताओं की संख्या 182,831 थी, जिसका मतलब है कि इस बार मतदाताओं की संख्या में 10,500 की कमी आई है.

 

Url Title
Gandhinagar Assembly Constituency Will Lovely be able to retain the seat for BJP or will Naveen break his challenge know how much was the voting
Short Title
Gandhinagar: भाजपा के लिए सीट बरकरार रख पाएंगे लवली या नवीन तोड़ देंगे उनकी
Published by
Updated by
Image
Section Hindi
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

Gandhinagar Assembly Constituency: भाजपा के लिए सीट बरकरार रख पाएंगे लवली या नवीन तोड़ देंगे उनकी चुनौती, जानें कितना रहा मतदान?