Farmers Delhi Chalo Live Updates: दिल्ली में किसान संगठन लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले एक बार फिर अपनी ताकत का अहसास केंद्र सरकार को कराने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं. हरियाणा-पंजाब के किसानों के 'दिल्ली चलो' के बीच अब उत्तर प्रदेश के किसान संगठन भी कमर कसने लगे हैं. उधर, राष्ट्रीय राजधानी में किसानों का जमावड़ा होने की संभावना देखते हुए 12 मार्च तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही दूसरे प्रदेश से किसी भी ट्रैक्टर-ट्रॉली की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के आदेश पर राजधानी की सड़कों पर किसी भी तरह की रैली या जुलूस निकालने पर भी रोक लगा दी गई है. राजधानी में किसान संगठनों के अंदर घुसने की कोशिश में हिंसा होने की आशंका देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.
दिल्ली चलो मार्च: किसानों ने बॉर्डर पर डाला डेरा, कल फिर करेंगे कूच