Kisan Andolan Latest News Live: केंद्र सरकार के साथ दो बार की बातचीत फेल होने के बाद दिल्ली के लिए निकले किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली अब भी हरियाणा में ही थमे हुए हैं. पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच गतिरोध जारी है. खासकर शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच दोनों दिन जोरदार टकराव हुआ है, लेकिन अब तक पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली दिल्ली की तरफ नहीं बढ़ने दिए हैं. अब केंद्र सरकार ने एक बार फिर किसानों के साथ सुलह का रास्ता तलाशने की कोशिश शुरू की है. इसके लिए गुरुवार शाम को किसान नेताओं के साथ चंडीगढ़ में तीसरे दौर की वार्ता आयोजित की जाएगी. किसान नेताओं ने भी इस बैठक के खत्म होने तक दिल्ली की तरफ नहीं बढ़ने का ऐलान किया है, जिससे गुरुवार को हंगामा नहीं होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि दिल्ली में एंट्री वाले सभी पॉइंट्स अब भी सील हैं, जिससे दिल्ली-NCR में गुरुवार को भी जाम में राहत नहीं मिलना तय माना जा रहा है.
पढ़ें किसान आंदोलन से जुड़ी पल-पल के Live अपडेट्स-
Live: चंडीगढ़ में सरकार और किसानों की मीटिंग शुरू, भगवंत मान भी मौजूद