DNA Live Updates: अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी सरकार के लिए शुरुआती 100 दिन का टारगेट तय किया है. इस टारगेट की शुरुआत मंगलवार को मंत्रियों के अपने-अपने मंत्रालय में कामकाज की जिम्मेदारी संभाल लेने के साथ ही शुरू हो जाएगी. सरकार किस तरह काम करेगी, इसकी एक झलक सोमवार को पहले किसानों को सम्मान निधि की किस्त और फिर शाम को 3 करोड़ गरीबों को आवास के तोहफे से मिल गई है. सरकार के कामकाज के साथ ही भाजपा की निगाहें लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने के कारणों पर भी टिकी हुई है. उधर, चुनावों में 2019 के मुकाबले दोगुनी सीट पाने से बढ़े आत्मविश्वास के साथ कांग्रेस ने भी मोदी सरकार पर नए सिरे से हमलावर होने की तैयारी कर ली है. ऐसे में रोजाना सियासी हलचल भी खूब देखने को मिलेगी. मंगलवार को देश की हलचल जानने के लिए पढ़ते रहिए ये लाइव अपडेट्स.
DNA Updates: मोहन मांझी होंगे ओडिशा के नए सीएम, बुधवार को होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम