DNA Live Updates: लोकसभा चुनावों के बावजूद सियासी सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है. वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये की किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की तो उस पर भी सियासत हो गई. उधर, महाराष्ट्र में लगातार सियासी समीकरण बदलते दिख रहे हैं. इस बीच मौसम का कहर भी बढ़ता ही जा रहा है. सिक्किम-असम में बारिश के कारण बाढ़ जानलेवा हो गई है तो उत्तर-मध्य भारत में हीटवेव के कारण लगातार लोगों के मरने की खबरें सामने आ रही है. हीटवेव से भारत ही नहीं पूरी दुनिया परेशान है. सऊदी अरब ने बताया है कि इस बार हज यात्रा के दौरान हाजियों के लिए भीषण गर्मी जानलेवा साबित हो रही है. इसके चलते अब तक बड़ी संख्या में हाजी मर चुके हैं. देश-दुनिया में दिनभर क्या चल रहा है, ये जानने के लिए पढ़ते रहिए लाइव अपडेट्स-
ED ऑफिस पहुंचीं एक्ट्रेस ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, Ration Scam में हो रही पूछताछ