जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में पिछले दिनों कई आतंकी हमले हो चुके हैं. इन हमलों के लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तरफ से आज राज्य के सुरक्षा हालात की समीक्षा की जाएगी. इस समीक्षा मीटिंग में NSA अजीत डोभाल, प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, आर्मी चीफ मनोज पांडे भी उपस्थित रहेंगे. जम्मू-कश्मीर के चार अलग-एलग इलाकों को आतंकी हमले में निशाना बनाया गया है. वहीं, अमेरिका में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात करें तो बारिश की वजह से भारत और कनाडा का मैच रद्द हो गया. फ्लोरिडा के इस स्टेडियम में अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं हो सका है. महाराष्ट्र में होन वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वहां की राजनीति अपने उरूज पर है, इसी क्रम में महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की गई कि महाविकास अघाड़ी के सभी घटक दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार और उद्धव ठाकरे उपस्थित थे. यहां पढ़िए देश दुनिया से जुड़े अपडेट्स.
Live: JDU ने INDIA Bloc पर साधा निशाना, कहा- लोकसभा स्पीकर पद पर NDA का है पहला अधिकार