Delhi Vidhan Sabha (दिल्ली विधानसभा चुनाव) Chunav Result 2025: दिल्ली की नई सरकार की तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है. अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार करते हुए बीजेपी को बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस जीत के लिए दिल्ली के मतदाताओं के साथ कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के आदेश को हम स्वीकार करते हैं. बीजेपी को इस जीत के लिए बधाई. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी (BJP) ने 48 सीटों पर लीड ले ली है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने करीब 4,000 वोटों से हराया है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं. प्रवेश वर्मा ने इस जीत के लिए जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता का भरोसा है.

पटपड़गंज सीट पर अवध ओझा ने भी अपनी हार स्वीकार कर ली है.बीजेपी ने बड़ी लीड ले ली है और दोपहर 1.30 तक पार्टी 48 सीटों पर आगे चल रही है. 12 सीटों पर मुकाबला बेहद कड़ा है और वोटों का अंतर 2,000 से भी कम है. सीएम आतिशी को भी अपनी सीट निकालने के लिए पसीना बहाना पड़ा और करीबी मुकाबले में उन्होंने जीत दर्ज की है.

Url Title
delhi legislative assembly election results 2025 live updates vote counting constituency wise vidhan sabha chunav natije bjp aap congress candidates list voting winners election commission
Short Title
दिल्ली में वोटों की गिनती पूरी, BJP ने 48 और AAP ने जीती 22 सीट
Image
Section Hindi
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

दिल्ली में वोटों की गिनती पूरी, BJP ने 48 और AAP ने जीती 22 सीट