डीएनए हिंदी: देश के अलग-अलग राज्यों में भी अब कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आए. कुल सक्रिय मरीजों की इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 81,36,511 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई, जिससे मृतकों की संख्या 1,48,414 पर स्थिर है. इस दौरान 20 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा 79,87,948 तक पहुंच गया. अधिकारी ने कहा कि रविवार को 19,049 नमूनों की जांच की गई, जिससे कुल जांच किए गए नमूनों की संख्या 8,58,61,429 हो गई. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन भी अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों की ‘रैंडम’ कोविड जांच जारी रही, जिनमें से कुछ यात्री संक्रमित पाए गये हैं. जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर शनिवार को सुबह 10 बजे से रविवार को शाम 7 बजे तक 455 यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की गई, जिनके परिणाम में संक्रमण की दर आधी प्रतिशत पाई गई है.
महाराष्ट्र में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दिल्ली में यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग जारी