डीएनए हिंदी. बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली संप्रीति यादव (Sampriti Yadav) को गूगल ने 1.10 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर दिया है. संप्रीति ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Delhi Technology University) से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. फिलहाल वह 44 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में काम कर रही है. अगले महीने 14 फरवरी से संप्रीति गूगल के साथ अपने करियर के नए सफर की शुरुआत करेंगी. पटना के नेहरू नगर की रहने वाली संप्रीति के पिता रमाशंकर यादव बैंक अधिकारी हैं. उनकी मां शशि प्रभा योजना व विकास विभाग में सहायक निदेशक हैं.
9 राउंड में हुआ था इंटरव्यू
इससे पहले संप्रीति यादव को Adobe और Flipkart समेत चार कंपनियों से जॉब का ऑफर मिला था. इसमें से उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को चुना और वहां काम करना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्हें Google से भी ऑफर आया. इंटरव्यू के कुल 9 राउंड क्लियर करने के बाद, गूगल ने उन्हें सलेक्ट किया. सलेक्शन के बाद अब उन्हें 1.10 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है. पिछले साल जून में IIT पटना से कंप्यूटर साइंस कर रहीं दीक्षा बंसल को भी गूगल से ऑफर मिला था. उन्हें गूगल ने 54.57 लाख रुपये सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर दिया था.
2021 में ली थी B.Tech की डिग्री
संप्रीति ने 2014 में नोट्रे डेम अकेडमी से 10 सीजीपीए के साथ मैट्रिक की. इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली से 12वीं पास की. 2016 में संप्रीति ने जेईई मेंस क्लियर किया. मई 2021 में, उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री ली. फिलहाल संप्रीति माइक्रोसॉफ्ट के साथ 44 लाख रुपये के सालाना पैकेज के साथ काम कर रही हैं.
- Log in to post comments