डीएनए हिंदी: Pm Modi Vs Rahul Gandhi- कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान का दिन दूर नहीं बचा है. इसके चलते चुनाव प्रचार बेहद तेज हो गया है. सभी दिग्गज नेता एक दिन में कई-कई रैली कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को राज्य में 3 जगह चुनावी रैलियां कीं. उधर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी 2 जगह रैली कर अपनी पार्टी के लिए वोट खींचने का काम किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने चित्रदुर्ग, विजयनगर और सिंधनौर में, जबकि राहुल ने तुमकुरु और हरिहर में चुनावी रैलियां कीं. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर तंज कसे. दोनों की तरफ से छोड़े गए जुबानी तीर में जहां पीएम ने कांग्रेस के मंगलवार को ही पेश किए गए घोषणापत्र पर फोकस किया, वहीं राहुल ने मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली मौजूदा कर्नाटक सरकार की खामियों के जरिये भाजपा पर निशाना साधा.

आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं कि दोनों नेताओं में किसने किसको क्या कहा.

1. 'पहले राम को ताले में डाला, अब बजरंग बली की बारी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयनगर की रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र पर तंज कसा. उन्होंने कहा, मेरा बड़ा सौभाग्य है कि आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन कर रहा हूं. दुर्भाग्य देखिए कि आज ही कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने का ऐलान किया है. उन्होंने आगे कहा, इसी कांग्रेस ने पहले श्रीराम को ताले में बंद किया था. अब जय बजरंगबली बोलने वालों को बंद करेंगे. इसके बाद चित्रदुर्ग की रैली में पीएम ने कहा, ये वही कांग्रेस है, जिसकी सबसे बड़ी नेता की आंख में दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर को लेकर आंसू आ गए थे. एनकाउंटर में आतंकियों के मरने की खबर से वह रोई थीं.

2. 'गाली की सेंचुरी लगाने जा रही है कांग्रेस'

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर अपने ऊपर हो रही अभद्र कमेंटबाजी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस के दो ही एजेंडे हैं. पहला रिटायरमेंट (पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का आखिरी चुनाव) के नाम पर वोट मांग रहे हैं. कह रहे हैं कि बस आखिरी बार मुख्यमंत्री बना दो. यही उनका घोषणापत्र है. दूसरा एजेंडा लोगों को गाली देकर भड़काने का है. मुझे 90 से ज्यादा बार गाली दे चुकी कांग्रेस कभी ओबीसी वर्ग को तो कभी लिंगायत समुदाय को गाली दे रही है. जिस कांग्रेस ने एस. निजलिंगप्पा तक को नहीं छोड़ा. उनका अपमान किया. ऐसी कांग्रेस मेरे खिलाफ गालियों की सेंचुरी ही बना सकती है. उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास न कोई जन मुद्दा है और न विजन. ये लोग कर्नाटक की मान-मर्यादा का ध्यान रखना भूल चुके हैं. 

3. 'जो मैं बोलता हूं, वो करता हूं'

राहुल गांधी ने रैली में कहा, कर्नाटक की जनता ने जो पांच मांग हमसे की हैं, वे अहम हैं और सरकार बनने पर पहली कैबिनेट मीटिंग में ही उन पर फैसला पारित किया जाएगा. राहुल ने कहा, जो मैं बोलता हूं, वही करता हूं. हम 'मन की बात' नहीं कर्नाटक के मन की बात सुनते हैं. ये चुनाव नरेंद्र मोदी का नहीं कर्नाटक के युवाओं, बहनों और माताओं के भविष्य का चुनाव है. ये कर्नाटक का चुनाव है. उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि पिछले पांच साल में मेनिफेस्टो के कितने वादे पूरे किए, ये बताओ? 

राहुल के इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने रैली में कहा, कांग्रेस की गारंटी झूठी है. कर्नाटक का खजाना खाली कर देंगे ये लोग. इसके बाद भी गारंटी वाले वादे पूरे नहीं कर पाएंगे. ये गारंटी महज बोलने के लिए है. इसे पूरा करने के नाम पर व राज्य का पूरा विकास बंद कर देंगे और आपके बच्चों के भविष्य के सारे पैसे खा जाएंगे. गरीब कल्याण योजनाएं बंद कर देंगे. उन्होंने कहा, भाजपा के घोषणापत्र में कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का रोडमैप है. इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का भी ब्लू प्रिंट है.

4. 'कर्नाटक में भाजपा ने चुराया लोकतंत्र'

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में भाजपा ने 3 साल पहले लोकतंत्र चुराकर चोरी की सरकार बनाई. पीएम कर्नाटक के भ्रष्टाचार पर नहीं बोलते. वे बताएं कि कर्नाटक में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए क्या किया? दूसरी रैली में पीएम मोदी ने इसके जवाब में कहा, कांग्रेस को एक समय पंचायत से संसद तक अपना शासन होने का घमंड था. भारत की जनता ने उन्हें गिनती के राज्यों में समेट दिया. महज 3 राज्यों में पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकारों की भ्रष्टाचार की भूख वहां भी खत्म नहीं हो रही है.

5. 'कांग्रेस और JDS दिल और काम से एक जैसे'

पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ ही जनता दल (एस) पर भी निशाना साधा. उन्होंने पिछले चुनाव के बाद मिलकर सरकार बनाने वाली कांग्रेस और JDS को महज दिखावे के लिए दो अलग-अलग दल होने की बात कही. उन्होंने कहा, अपने दिल और करतूतों से ये दोनों दल एक ही हैं. परिवारवादी और भ्रष्टाचार बढ़ाने वाले. उन्होंने कहा, ये दोनों दल समाज को बांटने की राजनीति करते हैं. देश पर संकट आने पर भी राजनीति करते हैं. सूडान के गृहयुद्ध में चल रही गोलियों से हम रात-दिन एक-एक भारतीय को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता इसमें भी परिवारों को भड़काने का काम कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Karnataka Election 2023 PM Narendra Modi Rahul Gandhi chitraDurg Vijaynagar Sindhnur tumkuru harihar
Short Title
पीएम मोदी, राहुल गांधी के बीच चले तंज के तीखे तीर, 5 पॉइंट्स में पढ़ें किसने किस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi vs Rahul Gandhi
Caption

PM Modi vs Rahul Gandhi

Date updated
Date published
Home Title

कर्नाटक में पीएम मोदी, राहुल गांधी के बीच चले तंज के तीखे तीर, 5 पॉइंट्स में पढ़ें किसने किसको क्या कहा