डीएनए हिंदी: देश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कहीं इसके फरवरी महीने में पीक पर होने की बात कही जा रही है, तो कहीं इसे कोरोना की तीसरी लहर का नाम दिया जा रहा है. आंकड़ों की मानें तो यह लगातार दूसरा दिन है जब देश भर में कोरोना के डेढ़ लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 80 हजार नए मामले दर्ज हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं. बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 44388 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा दिल्ली में 22751, पश्चिम बंगाल में 24287 और तमिलनाडु में 12895 मामले दर्ज हुए हैं.
COVID19 | India reports 1,79,723 fresh cases & 146 deaths in the last 24 hours
— ANI (@ANI) January 10, 2022
Active case tally reaches 7,23,619. Daily Positivity rate at 13.29%
Omicron case tally at 4,033 pic.twitter.com/bOTWBFwuxN
अब भारत में कुल सक्रिय मामले 7,23,619 पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 13.29% हो गया है. वहीं ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 4,033 हो गए हैं.
बीते 24 घंटे में दर्ज केस
महाराष्ट्र - 44388
दिल्ली -22751
पश्चिम बंगाल - 24287
तमिलनाडु -12895
कर्नाटक -12000
यूपी- 7695
गुजरात-6275
केरल -6238
उत्तराखंड -1413
राजस्थान- 5660
पंजाब -3922
झारखंड - 3,444
सुरक्षित है कोविड की Booster Dose, भारत बायोटेक ने दी अहम जानकारी
दिल्ली पुलिस के 300 पुलिसकर्मी संक्रमित
दिल्ली में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. कल संसद भवन में 400 लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की खबर के बाद अब पुलिस विभाग के भी कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इनमें कई बड़े अफसर भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोविड-19 के संक्रमण से ग्रस्त पाए गए हैं. इनमें दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर और एडिश्नल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल भी शामिल हैं.
Delta और Omicron के बाद अब नया वेरिएंट Deltacron, साइप्रस में 25 केस
संसद भवन के भी 400 लोग कोरोना संक्रमित
कोरोना का संक्रमण अब संसद भवन तक पहुंच गया है. 6-7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी इत्यादि सभी स्टाफ का कोविड टेस्ट हुआ था. इसमें 400 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
- Log in to post comments